दस शिक्षकों को मिला शिक्षा रत्न सम्मान

देहरादून(आरएनएस)।  इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) की ओर से 10 शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान और 16 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 प्रदान किया गया। इंस्टीट्यूट में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आईटीएम के चेयरमेन निशांत थपलियाल और एकेडेमिया इंडस्ट्री इंटरफेस के सलाहकार प्रो. (डॉ.) होशियार सिंह धामी के साथ मिलकर पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इन सम्मान समारोहों का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना और उन शिक्षकों को पहचान देना है।


Exit mobile version