राज्यसभा सांसद को बताईं अशासकीय विद्यालयों की समस्याएं

रुड़की। नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के सभागार में रविवार को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी और अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेशनल कंठ कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य घनश्याम दास गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य पद पर नियुक्त हुए हैं और जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। डॉ. हर्ष का ब्लॉक प्रमुख, जयंत चौहान और अरविंद राठी का जिपं सदस्य चुना जाना गर्व की बात है। डॉ. सैनी ने सभी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिद्वार, देहरादून, विकासनगर, पौड़ी और विभिन्न जनपदों से पहुंचे प्रबंधकों ने डॉ. सैनी के समक्ष अशासकीय विद्यालयों के प्रति सरकार एवं अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार और नियुक्तियों में आने वाली समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों से कई गुना अधिक छात्र संख्या अध्ययन कर रही है और सभी सुविधाएं प्रबंध तंत्र द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, बावजूद सरकार द्वारा इसके लिए कोई अनुदान नहीं दिया जाता। कहा कि सरकार द्वारा राजकीय विद्यालय में ही छात्रों को टैबलेट-लैपटॉप वितरित किए गए, जबकि अशासकीय विद्यालय को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई हैं। प्रबंधक एसोसिएशन ने डॉ. कल्पना सैनी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि अशासकीय विद्यालय में नियुक्ति का मूल अधिकार प्रबंध तंत्र को दिया जाए, प्रबंध समिति का कार्यकाल पांच वर्ष करने, नियुक्ति प्रक्रिया में एनसीसी, एनएसएस, खेल प्रतिभा अन्य प्रतिभा एवं अनुभव के अंक बहाल करने, जिस विद्यालय में प्रबंध समिति हो उस विद्यालय में वहां के प्रधानाचार्य को ही प्रशासक नियुक्त करने आदि समेत अन्य मांगें उठाई। जिस पर डॉ. कल्पना सैनी ने सभी की समस्याओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सम्मुख रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आदेश सैनी ने सभी सदस्यों का आभार एवं स्वागत किया। इस मौके पर नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के अध्यक्ष डॉ. अशोक सैनी, राजकुमार चौहान, श्याम, सुंदर अग्रवाल, अरविंद राठी, राजबाला सैनी, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, विजेंद्र सैनी, अशोक कुमार रतूड़ी, धनारी डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक एवं नेशनल कॉलेज के अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।