सत्यापन अभियान में 29 मकान मालिकों पर 2.90 लाख का जुर्माना

रुड़की। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र और आस-पास के गांवों में सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने को लेकर पुलिस ने 29 मकान मालिकों के दस-दस हजार के चालान किए है। शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में हत्या, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिनमें सहानपुर, देवबंद और बिजनौर आदि जगहों के अपराधियों के नाम सामने आते है। जांच में सामने गया है कि अपराधियों की ओर से किराये पर मकान लेकर घटनाएं की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने रविवार को मोर्चा संभाला। औद्योगिक क्षेत्र और कोल्हूओं के कारीगरों के सत्यापन किए। पुलिस ने सैंकड़ों मकानों के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए। अभियान चलता देख कस्बे में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत 135 लोगों के सत्यापन किए। जबकि 29 मकान स्वामी के यहां बिना सत्यापन के किराएदार रहते मिले। ऐसे मकान मालिकों के दस-दस हजार रुपये के चालान किए गए। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सत्यापन नहीं कराए जाने पर 29 मकान मालिकों के 2.90 लाख के चालान किए है।


शेयर करें