राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार चैम्पियन
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 14 में रुद्रप्रयाग, अंडर 17 में देहरादून और अंडर 19 में हरिद्वार चैम्पियन रहे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि और आयोजन के प्रायोजक रिन्यू पावर बेडूबगड के एचआर मैनेजर सुधांशु शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की बधाई दी। कहा कि जिस मनोयोग के साथ तीन दिनों तक खिलाड़ी और आयोजक मण्डल कार्य कर रहे थे, वह सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने इस शानदार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए आयोजक मण्डल की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीनों आयु वर्ग के सेमिफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गये। अंडर 14 आयु वर्ग में रुद्रप्रयाग की टीम विजेता तथा नैनीताल उपविजेता रही। जबकि देहरादून तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में देहरादून विजेता, टिहरी उपविजेता और हरिद्वार तीसरे नम्बर पर रहा। वहीं अंडर 19 आयु वर्ग में हरिद्वार विजेता, अल्मोड़ा उपविजेता और देहरादून तीसरे स्थान पर रहा। जीत के बाद खिलाड़ी देर शाम तक झूम कर अपनी खुशी का इजहार करते रहे। इस अवसर पर विधायक केदानाथ प्रतिनिधि विक्रम नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन विष्ट, हर्षवर्धन बैंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, प्रधानाचार्य राइंका हरेन्द्र बिष्ट, राबाइंका रागनी नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, धीर सिंह नेगी गयासुद्दीन, रीना बागड़ी, संजय गुसाईं विभिन्न जनपदों के क्रीड़ा प्रभारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए ऋषि सेमवाल, भगत गुसाईं, अंकित रौथाण, पंकज जोशी, प्रभात पुण्डीर, प्रियंक रूडोला, योगम्बर कण्डारी, नवेन्दु रावत, भजन रौतेला, सतीश बलूनी, नरपाल नाकोटी, मनीष राठी, मनोज नेगी, सतीश कण्डारी, कुलदीप रावत आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन रावत एवं गंगाराम सकलानी द्वारा किया गया।