राज्य के बजट में ‘2025 का उत्तराखंड’ के सपने का समावेश होगा: मुख्यमंत्री

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के बजट में ‘2025 का उत्तराखंड’ के सपने का समावेश होगा। स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन, उद्यान, कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा। पीएम मोदी के 2025 तक उत्तराखंड को देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करने के सपने को पूरा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। हल्द्वानी में एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित करना है। जिसके लिए सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। भाजपा ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। गैरसैंण में विधानसभा के साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही केन्द्र स्तर पर गैरसैंण को रेल की सुविधा से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version