राज्य आंदोलनकारियों ने मेयर से हाउस टैक्स में मांगी छूट

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने नगर निगम में नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल को उनके कार्यालय में शिष्टमंडल के साथ मिलकर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें राज्यांदोलनकारियों को हाउस टैक्स में छूट देने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि राज्यांदोलनकारियों को हाउस टैक्स में छूट के लिए दो बार नगर निगम में प्रस्ताव पास किया गया। लेकिन अभी तक उन्हें यह लाभ नहीं मिला है। ज्ञापन में आंदोलनकारी अतिथिगृह के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी की गई। मेयर से राज्य आंदोलनकारियों के कार्यक्रम के लिए निगम हॉल को पूर्ण शुल्क मुक्त करने की भी मांग की गई। प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पार्क में सीढ़ियों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। सीढ़ियां टूटी होने की वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं। राज्यांदोलनकारियों ने स्व.सुशीला बलूनी के नाम से कोई मार्ग या चौक का निर्माण न होने पर भी मेयर का ध्यानाकृष्ट किया गया। युवा राज्य आंदोलनकारी तनुज जोशी के नाम पर भी मार्ग या चौक का नामकरण करने की मांग की गई। मौके पर पुष्पलता सिलमाणा, विजय बलूनी, तारा पाण्डे, प्रमोद मन्द्रवाल, सतेन्द्र भण्डारी, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल, राजेश्वरी नेगी, धर्मपाल रावत, धर्मानंद भट्ट, राजकुमार कक्कड़, संगीता रावत, बीर सिंह रावत, गौरव खंडूड़ी, राकेश बछेती, विनोद असवाल, प्रभात डण्डरियाल, मदन मोहन कोठारी, सुनील कुमार, अनूप पंवार, शैलेन्द्र तिवारी आदि रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version