डेढ़ साल से लापता अपहृत किशोरी बरामद, दंपति समेत चार गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत डेढ़ साल से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी ने बयानों में एक साल तक बंधक बनाने और बीस हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। विकासनगर पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने डेढ़ वर्ष पूर्व 13 अक्तूबर 2020 में विकासनगर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अचानक घर से गायब हो लापता हो गई। ग्रामीण ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। तब विवेचक ने किशोरी का पता न लगने पर न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। हाल में पुलिस ने इस प्रकरण में अहम सुराग हाथ लगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट, दुराचार, अपहरण सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस फरार महिला सहित दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने नाबालिग को बरामद कर किया। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कराए। बयानों में नाबालिग ने बताया कि वर्ष 2020 में सुनील पुत्र मान सिंह, लक्ष्मी पत्नी सुनील कुमार ,सुकरमपाल उर्फ लील्लु , शशी पत्नी सुकरमपाल उसे भीमावाला विकासनगर से बहला फुसलाकर भगा ले गये। आरोप लगाया कि आरोपी उसे जबरदस्ती सविता निवासी कमेड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के घर ले गये। आरोप है कि उक्त घर पर किशोरी को करीबएक वर्ष तक बंधक बनाकर रखा गया। बताया कि आरोपियों ने किशोरी को किसी से कोई बात न करने तथा घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि उसके बाद सुनील, लक्ष्मी, शशी, लिल्लु, ने किशोरी को सन्दीप पुत्र ईलम चन्द निवासी हलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को बीस हजार रुपये में बेच दिया और सन्दीप से जबरन किशोरी की शादी करा दी। इसके बाद संदीप ने जबरन उसके साथ शारिरिक संबंध बनाये। इस मामले में एसआई नीमा रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी सुकरमपाल उर्फ लीलू पुत्र शेर सिंह, उसकी पत्नी शशि निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार हाल निवासी भीमावाला थाना विकासनगर, सुनील पुत्र मान सिंह और उसकी पत्नी लक्ष्मी निवासी शनिधाम चौक भीमावाला को गिरफ्तार किया है। दोनों दंपतियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामले में मुख्य आरोपी सन्दीप पुत्र इलम चंद निवासी हलालपुर थाना सहारनपुर यूपी और सविता निवासी गंगोह सहारनपुर यूपी फरार हैं। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस की टीम में एसआई नीमा रावत, प्रदीप रावत, कांस्टेबल गणेश नेगी, अनिरुद्ध व पूनम शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version