राज्य आंदोलनकारी पैन्यूली के निधन पर जताया शोक

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलनकारी दिनेश पैन्युली(50 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शुक्रवार देर रात पैन्यूली का निधन हुआ। पूर्व मेँ वह सहकारी बेंक मेँ कार्यरत थे। राज्य आंदोलन के दौरान वह अपने साथियों के साथ संघर्षरत थे। उनके बड़े भाई रमेश पैन्युली प्रांतीय शिक्षक संघ के महामन्त्री हैं। उनके निधन की खबर सुनकर अनेक राज्य आंदोलनकारी और शिक्षकगण उनके आवास पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे। इनमेँ मुख्यतः भुवनेश्वरी कठैत, प्रदीप कुकरेती, गणेश डंगवाल, गणेश बड़थ्वाल, नागेन्द्र जुयाल, मुकेश कठैत, दिनेश सेमवाल, अनिल डंगवाल, सुनील नौटियाल, जगमोहन नेगी, केशव उनियाल, रामलाल खंडूड़ी, चन्द्र किरण राणा, प्रभात डण्डरियाल, विनोद असवाल आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version