रजवाहे में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा

हरिद्वार(आरएनएस)।   राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी के पास बह रहे राजवाहे में गोवंश का सिर और खाल मिली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इधर, बजरंग दल कार्यकर्ता भी एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खाल और सिर को रजवाहे से बाहर निकाला। बहादराबाद से पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिसके बाद गोवंश अवशेष का सैंपल लेने के बाद उसे दफना दिया गया। विहिप के जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी ने आरोप लगाया कि पूर्व में एक बाग में गोकशी की गई थी।