नहीं थम रहा आतंक! रजौरी में जहां हुई 4 नागरिकों की हत्या, वहां आज आईईडी ब्लास्ट, एक बच्चे की दर्दनाक मौत
जम्मू (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक बच्चे की मौत हो गई और दो महिलाएं समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले के डांगरी गांव में पीडि़ता के घर में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें बच्चे की दर्दनाक मौत जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट गांव में उस जगह पर हुआ जहां रविवार शाम को आतंकवादियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी थी और छह अन्य को घायल कर दिया था।
इस बीच, राजौरी कस्बे में आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आतंकियों की ओर से लगातार हमलों को देखते हुए डांगरी गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षा बल क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। सुरक्षाकर्मी इन घटनाओं के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।