रजनी रावत को आर्शीवाद देने दून पहुंचे कैलाशानंद गिरी

देहरादून। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत के आवास चुक्खुवाला पहुंचकर उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की व राजनैतिक रूप से सफलता प्राप्त करने का आशीष दिया। कैलाशानंद गिरी ने कहा कि रजनी रावत ने कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की व्यापक स्तर पर मदद की है। कई साधु संत उनके कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रजनी रावत को राजनीतिक क्षेत्र में रहकर जरुरतमंदों के कल्याण के लिए लगातार काम करते रहना चाहिए। समाज को उनसे काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने परमात्मा से संसार में व्याप्त कोरोना के खत्मे की प्रार्थना की। इससे पहले रजनी रावत ने अपने आवास पर पुष्पवर्षा के बीच कैलाशानंद गिरि महाराज का स्वागत किया। पंडित दीपक प्रसाद शास्त्री व आचार्य नरेंद्र डिमरी मंत्रोच्चार व शंखनाद किया।


Exit mobile version