
देहरादून(आरएनएस)। राजकीय शिक्षक संघ की गढ़वाल मंडल इकाई ने 28 सितंबर को श्रीनगर में रैली करने का ऐलान किया है। मंगलवार को मंडल और सात जिलों के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। शिक्षक संघ ने ऐलान किया कि वह रैली के दौरान श्रीनगर में शिक्षा मंत्री का आवास का भी घेराव करेंगे। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती विज्ञप्ति निरस्त करने, सभी पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानान्तरण समेत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के 34 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर बैठक में चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने रोष जताया कि इनमें एक पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में उन्हें 28 सितंबर को श्रीनगर में रैली करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस रैली में सभी सात जिलों के शिक्षक हिस्सा लेंगे। मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का हर सदस्य अपनी न्यायोचित मांगो के समर्थन में प्रधानमंत्री को अपने खून से लिखे पत्र भेज रहे हैं। कहा कि हाईकोर्ट में विभाग ठोस पैरवी नहीं कर रहा है, ऐसे में शिक्षकों को न्याय नहीं मिल रहा है। शिक्षकों में निराशा के साथ आक्रोश है। बैठक में मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, संयुक्त मंत्री मक्खन लाल शाह, कुलदीप कुमार हरिद्वार जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार, मंत्री विवेक सैनी, देहरादून अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन पंवार, उत्तरकाशी अध्यक्ष अतोल सिंह महर, मंत्री बलवंत असवाल, टिहरी अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, चमोली अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, मंत्री प्रकाश चौहान, पौड़ी कार्यकारी अध्यक्ष मनोज काला, मंत्री बिजेंद्र बिष्ट, रुद्रप्रयाग अध्यक्ष आलोक रौथाण, मंत्री शंकर भट्ट, संयुक्त मंत्री दीपक नेगी ने भी विचार रखे। एक मुठ्ठी पीले चावल लेकर पहुंचेंगे बैठक में यह भी तय हुआ कि श्रीनगर रैली में सभी शिक्षक उठाणे के रूप में अपने घर से एक मुट्ठी पीले चावल लाएंगे, इनको एकत्रित कर सेम नागराज धाम मंदिर प्रतापनगर में चढ़ाया जाएगा। ताकि भगवान के दर पर वह अपनी मांगों को रख सकें।