राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री की अंत्येष्टि
बागेश्वर। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का राजकीय सम्मान के साथ सरयू संगम पर अंत्येष्टि की गई। प्रभारी जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया। पुलिस की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने संगम पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि पूर्व मंत्री टम्टा का शनिवार को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। रात को ही परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर बागेश्वर पहुंचे। लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उन्हें उनके तहसील मार्ग स्थित आवास पर रखा गया। रविवार को परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई। यात्रा में लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा टम्टा तेरा नाम रहेगा जैसे नारे भी लगाए। इसके बाद यात्रा सरयू संगम पर पहुंची, यहां पुलिस की टुकड़ी ने मंत्री को अंतिम सलामी दी। प्रभारी जिलाधिकारी इमलाल ने पुष्प चक्र चढ़ाया। इसके बाद टम्टा के बेटे चंद्रकांत टम्टा तथा अमित टम्टा ने चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल जगदीश ढकरियाल। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, एसडीएम आरके पांडे, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, संजय टम्टा, बालकृष्ण आदि ने संगम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।