06/08/2024
शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की तांबे की तार चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। अनाज मंडी की एक दुकान से हजारों रुपये की तांबे की तार चोरी कर ली गई। दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। नगर के अनाज मंडी दुकान नंबर दो में स्थित बिडोंरी निवासी मनजीत सिंह पुत्र भगतावर सिंह की पावर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। सोमवार रात दुकान के शटर के ताले तोड़कर 18 किलो तांबे की तार चोरी कर ली गई। दुकान स्वामी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले गायब थे और शटर उठा हुआ था। दुकान स्वामी ने उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री गुरनाम सिंह करनावल को घटना की जानकारी दी। महामंत्री व्यापारियों के साथ वहां पहुंचे। सूचना पुलिस को दी। कस्बा इंचार्ज शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।