राजेन्द्र हत्याकाण्ड में एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार, अब तक 10 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

अल्मोड़ा। राजेन्द्र सिंह चम्याल निवासी ग्राम सुपई तिवारी राजस्व क्षेत्र हत्याकांड मामला रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित होने पर प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की विवेचना दिनांक. 27/07/2020 को व0उ0नि0 श्रीमती बसन्ती आर्या कोतवाली अल्मोड़ा को सुपुर्द करते हुए एक टीम गठित कर शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश पर विवेचना के दौरान घटना में कुल 11 लोगों का लिप्त होना प्रकाश में आया। विवेचक द्वारा मामले की गहन जांच व पूछताछ कर पूर्व में कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास व पूछताछ के फलस्वरूप दिनांक- 07/09/2020 को मिलन चौक तिराहे का पास से अभियुक्त विनोद चन्द्र तिवारी उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सुपई तिवारीखोला पोस्ट- बाड़ेछीना, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। अभियोग से सम्बन्धित अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में व0उ0नि0 बसन्ती आर्या कोतवाली अल्मोड़ा, एस0आई0वि0 मनोहर सिंह, का0 सन्दीप सिंह, का0 खुशाल राम, का0 नारायण रावल, का0 मानसिंह शामिल रहे।
पुलिस टीम द्वारा अब तक हुई गिरफ्तारी-
● दिनांक. 19/08/2020 को मामले में 03 आरोपी।
● दिनांक. 23/08/2020 को 04 आरोपी।
● दिनांक 27/08/2020 को 02 आरोपी।
● दिनाॅक- 07/09/2020 को 01 आरोपी
कुल-10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।