पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा संयुक्त चैंकिंग के दौरान अवैध खनन में किये 1 जेसीबी व 4 डम्फर सीज

बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा अवैध खनन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक: 05-11-2020 को पुलिस एवं राजस्व टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान गोमती नदी में अवैध रूप से खनन होने पर मौके पर पुलिस/राजस्व टीम के साथ उपजिलाधिकारी बैजनाथ जयवर्द्धन शर्मा द्वारा खनन में लगे 1 जे०सी०बी० व 4 डम्फर को सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बंध में रिपोर्ट खनन अधिकारी को प्रेषित की गई।

राजस्व टीम में जयवर्द्धन शर्मा उपजिलाधिकारी बैजनाथ तितिक्षा जोशी नायब तहसीलदार बैजनाथ, प्रकाश राजस्व उपनिरीक्षक बैजनाथ व अन्य तथा पुलिस टीम में उ0नि0 पंकज जोशी थानाध्यक्ष बैजनाथ, हे0का0 चंद्रप्रकाश बवाड़ी, आरक्षी जीवन पांडेय, आरक्षी कमल सिंह, आरक्षी रमेश गिरी शामिल रहे।


Exit mobile version