विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 27 लाख का सोना बरामद

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में 5 फरवरी, शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी थाना झिरौली के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम और उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों व वाहन आदि की चैकिंग के दौरान काफलीगैर इण्टर कालेज तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति नितिन अग्रवाल को पकड़ा गया। संदिग्ध व्यक्ति से संयुक्त टीम द्वारा एफ0एस0टी0 टीम के साथ पुछताछ व चैकिंग की गई तथा इस दौरान टीम ने उक्त व्यक्ति के कब्जे से लगभग आधा किलो सोना (482 ग्राम) बरामद किया गया। जिसमें सोने के 08 छोटे-बडे़ टुकड़े व 02 सोने की चैन थी। जिसके सम्बन्ध में नितिन अग्रवाल निवासी- साहुकारा फाटक, थाना- किला, बरेली उ0प्र0 कोई भी वैध कागजात/दस्तावेज नहीं दिखा पाया। एस0ओ0जी0/थाना पुलिस की संयुक्त टीम को अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय द्वारा लीड किया गया। कुल बरामद सोने की अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये आंकी गई। एस0ओ0जी0/थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से ले जाये जा रहे 482 ग्राम सोने को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिर्टनिंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

थाना पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी।
हे0का0प्रो0 जगदीश सिंह मेहरा।
आरक्षी चा0 राजेन्द्र सिंह।

एस0ओ0जी0 टीम का विवरणः-
उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0।
आरक्षी बसन्त पंत।

एफ0एस0टी0 टीम-
वनदरोगा नन्दन राम प्रभारी एफ0एस0टी0।
आरक्षी दलजीत सिंह।
पी0आर0डी0 जवान प्रेम राम, संदीप कुमार।


Exit mobile version