बैंककर्मी बताकर मांगी जानकारी और खाते से उड़ा लिए दस लाख

हल्द्वानी(आरएनएस)।    हल्द्वानी निवासी युवक ने  पुलिस को तहरीर देकर बताया  कि उन्हें 29 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। रिसीव करने पर अज्ञात ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया। पुलिस का कहना है कि जिस युवक से ठगी हुई है उन्होंने बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था। कॉल पर अज्ञात व्यक्ति ने लोन लेने से संबंधित कुछ जानकारी मांगी। इसके कुछ देर बाद उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक को खोलकर इसमें बैंक संबंधी जानकारी डाल दो। भरोसे में आकर युवक ने अपने खाते से संबंधित निजी जानकारी शेयर कर दी। परिणाम रहा कि कुछ देर बाद दो किस्तों में उसके खाते से पांच-पांच लाख करके कुल दस लाख रुपये कट गए। जिसके बाद युवक ने बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने ऐसे किसी भी फोन कॉल करने से इनकार कर दिया। युवक को ठगी का एहसास हुआ तो वह पुलिस के पास दौड़ा। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि युवक ने शिकायती पत्र दिया है। जिसे साइबर सेल को भेज दिया गया है। कॉल डिटेल और बैंक ट्रॉजेक्शन के माध्यम से ठगी के सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे झांसे में आकर किसी अज्ञात लिंक, मैसेज या फोन कॉल को रिसीव न करने की सलाह दी है।


Exit mobile version