राजस्व जमा नहीं करने पर पौड़ी में आबकारी विभाग सख्त

7 शराब की दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए
पौड़ी। शराब के दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं करने पर आबकारी विभाग अब सख्त हो गया है। आबकारी विभाग ने जिले की 7 शराब की दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर तक इन दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया तो इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी। पौड़ी के आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि जिले की बिलखेत, अगरोड़ा, लैसडौन, डाडामंडी, कोटद्वार-2 दुर्गापुरी, सतपुली व रेलवे स्टेशन कोटद्वार में स्थित शराब दुकान स्वामियों द्वारा बीते जून से राजस्व जमा नहीं किया है। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर इन दुकान स्वामियों को अंतिम नोटिस जारी किए गए है। बताया कि इन दुकान स्वामियों द्वारा 30 अक्टूबर तक बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया तो तीन 31 अक्तूबर से तीन दिन के लिए इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। 2 नंवबर तक भी इन दुकान स्वामियों द्वारा बकाया राजस्व जमा नहीं करने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और संबंधितों से भूराजस्व की तरह वसूली की जाएगी।