रायपुर में घनी आबादी में बीच मोबाइल टावर लगने की जांच होगी
देहरादून(आरएनएस)। रायपुर में घनी आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाए जाने की जांच होगी। सोमवार को जिलाधिकारी सोनिका ने जनसुनवाई में आई शिकायत पर एमडीडीए को इसके निर्देश दिए। डीएम ने इस दौरान कुल 108 शिकायतें सुनी, जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। डीएम सोनिका ने दूसरी जमीन के कागजात दिखाकर नगर निगम की भूमि पर कब्जा देने के मामले में नगर निगम और राजस्व विभाग को सरकारी भूमि खुर्द-बुर्द करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। बालावाला में भगवानदास कालेज के समीप सिंचाई गूल बंद बंद करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को मौके पर जाकर जांच करने को कहा है। साथ ही सिंचाई नहर खुलवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जमीन धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में भी राजस्व विभाग को मौके का मुआयना कर जांच करने को कहा। साथ ही लाखामंडल में ऊर्जा निगम के कार्यों में गड़बड़ी की जांच भी अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम को सौंपी है। पुत्र की मृत्यु के बाद बहू द्वारा बुजुर्ग महिला को घर से निकालने की शिकायत पर डीएम ने वृद्धा को भरण पोषण भत्ता देने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।