रायपुर के जंगल से मिले महिला के शव की हुई पहचान

देहरादून। कुछ दिन पहले देहरादून जिले के सोडा सिरौली (रायपुर) के जंगल में बरामद हुए महिला के शव की पहचान हो गई है। मृतक का नाम रीना है, जो अरवलिया जिला मोतिहारी बिहार की रहने वाली है। हत्या के शक की सुई उसके दो भाइयों और भाभी के इर्द-गिर्द घूम रही है। रायपुर थाना के एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मृतक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर डाली गई थी, जिसे देखकर मुनटुन भगत निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल ने शव की पहचान अपनी साली रीना के रूप में की है। मुनटुन ने बताया कि उसका बड़ा साला सुभाष अपनी पत्नी फूल कुमारी वह छोटे साले संदीप के साथ राजीव नगर में रहते हैं। कुछ समय पहले संदीप अपनी बहन रीना को विहार से देहरादून लेकर आया था। इसके बाद छह नवंबर की शाम को सुभाष उसकी पत्नी फुल कुमारी ने बताया कि रीना और संदीप बिहार चले गए। शिकायतकर्ता ने जब अपने ससुराल में पता किया तो जानकारी मिली की संदीप देहरादून से अकेला ही अपने गांव बिहार पहुंचा। जब सुभाष, संदीप और फुलकुमारी से रीना के बारे में पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगे। इसलिए उन्हें शक है कि तीनों ने मिलकर ही रीना की हत्या कर दी है।


Exit mobile version