वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा चकराता

विकासनगर। वीकेंड पर दो दिन का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चकराता और आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख किया। लंबे समय बाद पर्यटकों की उमड़ी भीड़ से चकराता समेत अन्य बाजारों में काफी चहल पहल रही। वहीं, व्यापारियों को भी अब पर्यटन उद्योग के पटरी पर लौटने की संभावना दिखाई देने लगी है। शनिवार सुबह से ही चकराता में पर्यटकों का आना शुरु हो गया था, जिसके चलते कई बार सड़कों पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। शाम होते होते क्षेत्र के अधिकांश होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट पर्यटकों से फुल हो गए। कई पर्यटकों को होटल में जगह नहीं मिलने से शाम को ही वापस लौटना पड़ा। शनिवार और रविवार को टाइगर फाल, कोटी-कनासर, मोयला टॉप, सनसेट प्वाइंट, देववन समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर काफी चहल पहल रही। पर्यटकों ने छावनी बाजार स्थित चिंताहरण मंदिर में देव दर्शन किया। पर्यटकों के छावनी बाजार आने से व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिले नजर आए। मेरठ से आए पर्यटक संजय शर्मा, नारायणगढ़ के शिवम कक्कड़, गंगानगर के आकाश सजवानी, दिल्ली के मृणाल गोस्वामी, शोभा, पुनीता, माधवी ने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते लंबे अरसे से अपने शहर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। अब हालात कुछ सामान्य होने पर प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने से मानसिक शांति का अहसास हो रहा है। टूरिस्ट डेवलपमेंट एंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिगंबर चौहान बिट्टू ने बताया कि सप्ताहांत के लिए दस दिन पहले की बुकिंग आने लगी थी, जिससे सत्तर प्रतिशत होटल फुल हो गए थे। पर्यटकों की आमद शुरु होने अब व्यवसायियों को कोविड काल में हुए नुकसान से उबरने की आस जगी है।