29/06/2023
रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का शव
रुड़की। लक्सर जीआरपी को किसी ने चीनी मिल से थोड़ा दूर रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की जानकारी दी। जीआरपी मौके पर पहुंची तो घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र का निकला। उनसे जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव की पहचान कराई। शव मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी निवासी 60 वर्षीय शैलेश का था। उसके परिजनों को बुलाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक शैलेश बुधवार को बिना बताए घर से निकला था।