नदी में फेंके संरक्षित पशु के अवशेष, छह पर केस
रुड़की(आरएनएस)। खेड़ी शिकोहपुर गांव के पास नदी में संरक्षित पशु के अवशेष फेंकने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और वहां से करीब 15 किलो प्रतिबंधित मांस के अवशेष बरामद किए। पुलिस ने मामले में छह लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ी शिकोहपुर गांव के समीप नदी के पुल के किनारे कुछ लोगों ने संरक्षित पशु के अवशेष फेंके हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर संरक्षित पशु का सिर, खाल, पैर आदि अवशेष बरामद किए गए। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढे में दबाने के साथ ही छह लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ के लिए शुरू कर दी है। उप निरीक्षक शहजाद अली ने बताया कि चिन्हित किए गए फैजान, इस्लाम, मुकीम, सुक्खा, जुबेर व जीशान निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।