15/10/2023
रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव
काशीपुर(आरएनएस)। रेलवे स्टेशन पर अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच लगी बेंच पर एक वृद्ध का शव मिला है। आरपीएफ के एसआई सत्यवीर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।