रेलवे रोड से युवती का फोन छिनने वाले आरोपी गिरफ्तार
रुडकी। रेलवे रोड से युवती का फोन सालियर के बाइक सवार दो दोस्तों ने छीना था। आरोपियों से छीना गया फोन और घटना के दौरान प्रयोग में लाई गई बाइक बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने गंगनहर पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने पर बधाई दी है। गंगनहर कोतवाली को लुहारी बड़ौत बागपत हाल गली नंबर 2 संजय गांधी कॉलोनी निवासी अलका ने तहरीर देकर बताया था कि 21 मार्च को वह रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षित कराने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फोन छीन लिया था। शोर मचाने पर राहगीर वहां आए थे। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया था, लेकिन राहगीरों के हाथ बदमाश नहीं लग पाए थे। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थी। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी पांच संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि युवती ने फोन छीनने के आरोप में सागर और रांकी निवासी सालियर कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार किया गया है। बाइक भी बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई देवराज शर्मा, सुनील रमोला, हसन जैदी और हरि सिंह शामिल रहे।