रेलवे मजदूर की मौत में जीआरपी काठगोदाम ने किया केस दर्ज

हल्द्वानी। रेलवे के मजदूर की मौत के मामले में जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की बहन ने कुछ लोगों पर भाई को ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंदने का आरोप लगाया है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी अलफिजा का कहना है कि उनका भाई बब्लू बाजपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता था। बीते दो नवम्बर की दोपहर करीब तीन बजे वह अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। आरोप लगाया कि इस दौरान भानू प्रकाश शर्मा निवासी कासगंज और कुंवर पाल सिंह, रविकान्त, गुड्डू निवासी बाजपुर ट्रैक्टर ट्रॉली से मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने काम कर रहे बल्लू को ट्रैक्टर ट्रॉली से रौंद दिया। आसपास काम कर रहे अन्य लोगों ने आरोपियों को दबोच लिया, लेकिन आरोपी हथियार दिखाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। चार नवम्बर को बब्लू की मौत हो गई। अलफिजा का कहना है कि इसकी शिकायत बाजपुर थाने में की गई थी, लेकिन उन्होंने जीआरपी थाने में तहरीर देने की बात कही। अब जीआरपी काठगोदाम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version