रेलवे भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा मुन्ना भाई गिरफ्तार
रुड़की। एक शिक्षण संस्थान में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम क्षेत्र में एक स्थित शिक्षण संस्थान में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा चल रही थी। जिसमें एक युवक दूसरे छात्र की जगह पेपर देने का प्रयास कर रहा था। जिसे शिक्षक संस्थान के स्टाफ ने पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। अनुराग निवासी अंकित बिहार थाना मंडी मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आकाश नाम के आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, अटेंडेंस शीट लेकर युवक पहुंचा था। आरोप है कि आरोपी फर्जी अभ्यर्थी बनकर रेलवे बोर्ड की परीक्षा में प्रवेश किए जाने का का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार निवासी फलनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने का प्रयास कर रहे आरोपी को न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया है।