रेल मंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया

ऋषिकेश। कांग्रेसियों का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने रेल मंत्री के खिलाफ पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की जद में आ रही भूमि के मालिकों को आधा-अधूरा मुआवजा देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से पूरा मुआवजा देने व क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।
रविवार को नगर कांग्रेस मुनिकीरेती ढालवाला ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग निर्माणधीन रेल लाइन के समीप दूसरे दिन भी धरना दिया। उन्होंने धरना स्थल पर रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट जिस क्षेत्र से गुजर रहा है, वहां के लोगो को अधूरा मुआवजा दिया जा रहा है और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में स्थानीय मजदूरों को काम नहीं दिया गया है। जबरदस्ती लोगों के भवनों को तोड़ा जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। कहा कि पूरा मुआवजा और क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में रमेश उनियाल, दिनेश व्यास, महावीर खरोला, विनोद विजल्वाण, वीरेंद्र उनियाल, दिनेश भट्ट, वीरेंद्र कंडारी, राजेन्द्र राणा, अजय रमोला, विनोद सकलानी, दिनेश चंद्र मास्टर, दीपक खत्री, सोहन लाल, शुभम भट्ट, विपिन रावत, रोहित कुमार, कुलदीप उनियाल, अनिल रावत, सुरजीत कुड़ियाल, सर्वेन्द्र कंडियाल, सुमन नैथानी, पदमा सेमवाल, प्रमिला विजल्वाण, सुजाता खत्री, नीलम आदि शामिल रहे।