रुद्रप्रयाग में लाउडस्पीकर से होने लगा प्रचार

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  निकाय चुनाव को लेकर अब चुनावी शोर भी शुरू हो गया है। अनेक प्रत्याशी लाउडस्पीकर लगाकर अपना प्रचार करने लगे हैं। नगर पालिका रुद्रप्रयाग के साथ ही जनपद की अन्य नगर पंचायतों में भी प्रचार अभियान धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। जनपद की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में चुनावी शोर शुरू हो गया है। प्रमुख राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी प्रचार अभियान में लाउडस्पीकर का उपयोग शुरू कर दिया है। हर कोई अपना प्रभाव जनता पर डालना चाह रहा है ताकि चुनाव में जीत मिल सके। रुद्रप्रयाग में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही दो निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में जुटे हैं। जबकि तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और गुप्तकाशी में भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने लाउडस्पीकर से प्रचार शुरू कर दिया है। प्रचार की विशेष खूबी है कि हर प्रत्याशी ने अपने लिए बेहतर और आकर्षक गीत तैयार किए हैं जो दिनभर बजाकर जनता को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version