मदन कौशिक के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना ही लक्ष्य : मदन कौशिक

हरिद्वार।  हरिद्वार शहर सीट से प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने मध्य हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार, कनखल, भीमगोड़ा, शिवलोक व ज्वालपुर में सघन जनसपंर्क अभियान चलाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। पुराने रानीपुर मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने एक होटल  मे वैश्य समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। उपस्थित समाज ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया। संयोजक गिरीश अग्रवाल ने कहा कि मदन कौशिक ने हरिद्वार में विकास कार्यों को नयी गति दी है। बैठक का संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया। सभा को विशाल गर्ग, मनीष गुप्ता, कमल ब्रजवासी आदि ने संबोधित किया। उतरी हरिद्वार की गुसाई गली मे महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने संवाद किया। मेला अस्पताल वाल्मीकि बस्ती, रेलवे फाटक, शिवलोक कॉलोनी, ज्ञानलोक कॉलोनी, ज्वालापुर अहबाब नगर में जन संपर्क के दौरान लोगो ने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कनखल में लाटों वाली में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित गौतम व पार्षद सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में जनसंपर्क कर मदन कौशिक को वोट देने की अपील की। बैठकों और जनसम्पर्क अभियान में लोगों से संवाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। कहा कि उन्होने हरिद्वार के विकास के लिए सतत संघर्ष किया है और यह लोगों के उनके प्रति विश्वास और प्यार से ही संभव हुआ है। कहा कि हरिद्वार के निवासियों के लिए मेडिकल कालेज और बड़े अस्पताल का सपना भी पूरा हो गया है।  कहा कि हरिद्वार के लोगो के दीर्घकालिक हितों को देखते हुए उनका लक्ष्य हरिद्वार में धार्मिक पर्यटन को गति देना है।


Exit mobile version