05/07/2022
राफ्टिंग गाइड पर लगाया अभद्रता का आरोप

ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगर पालिका की क्यूआरटी टीम के साथ एक राफ्टिंग गाइड ने अभद्रता कर दी। मामले में पालिका की ओर से थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह की ओर से मुनिकीरेती थाना पुलिस को एक तहरीर दी गई। इसमें बताया गया कि 28 जून को पालिका की क्यूआरटी टीम जानकी झूला पुल के पास अतिक्रमण हटाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक आदि के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच एक राफ्टिंग गाइड ने टीम के काम में बाधा डालने का काम किया। साथ ही टीम के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। वहीं मामले में मुनिकीरेती थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।