राहत के बाद फिर 30 हजार पार कोरोना, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा

24 घंटे में 30,570 नए मामले, 431 की मौत
नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में चार दिनों बाद फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले 30 हजार के पार दर्ज किये गये, जिसमें मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,570 नए मामले आने के अलावा 431 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान एक दिन में 38,303 लोगों ने कोरोना को मात देकर जंग जीती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में उछाल देखा गया। जहां नए मामले 30 हजार से अधिक आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3,33,47,325 हो गई है। जबकि अब तक संक्रमण के कारण 4,43,928 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में फिलहाल सक्रीय मरीजों की संख्या कम होकर 3,42,923 रह गई है, जो कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है। देश में राहत की बात ये है कि अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या कहीं ज्यादा 3,25,60,474 यानी 97.64 फीसदी हो चुकी है। गौरतलब है कि बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई थी। कोरोना के उतार चढ़ाव के बीच देश में आठ सितंबर को 43,263 नए मामले आए थे, जिसके बाद 11 सितंबर के बाद यह आंकड़ा लगातार 30 हजार से कम रहा, लेकिन गुरुवार को फिर नए कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार दर्ज की गई। गुरुवार को दर्ज नए मामलों में से 17 हजार से ज्यादा यानी 68 प्रतिशत मामले अकेले केरल के हैं। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 83 दिनों से 3 फीसदी के नीचे है और दैनिक पॉजिटिविटि दर 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।
कोरोना पर भारी पड़ रहे देश के 34 जिले
केरल में जारी कहर
केरल में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन राज्य में अब भी सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई।
वैक्सीनेशन 76 करोड़ के पार
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 76 करोड़ 57 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 64,51,423 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,57,17,137 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार देश की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं, जबकि 62 प्रतिशत से ज्यादा को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।