लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के बंपर तबादले किए हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि अल्मोड़ा को प्रांतीय खंड लोनिवि रुद्रपुर, प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि भटवाड़ी से नरेंद्रनगर, अधिशासी अभियंता राजमार्ग खंड लोनिवि लोहाघाट को निर्माण खंड लोनिवि रानीखेत निर्माण खंड लोनिवि नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता मौ. आरिफ खान को राजमार्ग खंड लोनिवि लोहाघाट, मोहन चंद्र जोशी ईई निर्माण खंड रानीखेत से क्षेत्रीय कार्यालय लोनिवि हल्द्वानी, प्रभारी ईई पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि टिहरी राज्यवर्द्धन तिवारी को प्रांतीय खंड लोनिवि भटवाड़ी, ईई प्रांतीय खंड लोनिवि टिहरी कमल सिंह नेगी को निर्माण खंड लोनिवि रामनगर, ईई प्रांतीय खंड लोनिवि पिथौरागढ़ उमेश चंद पंत को क्षेत्रीय कार्यालय लोनिवि अल्मोड़ा, ईई निर्माण खंड लोनिवि थराली सतवीर सिंह को लोनिवि लक्सर, प्रभारी ईई कार्यालय प्रमुख अभियंता लोनिवि देहरादून को निर्माण खंड लोनिवि थराली, ईई राजमार्ग खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग जितेंद्र कुमार त्रिपाठी को राजमार्ग खंड लोनिवि देहरादून, ईई कार्यालय प्रमुख अभियंता लोनिवि देहरादून को रा.मा.खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग, महेंद्र कुमार ईई निर्माण खंड लोनिवि रामनगर से रा.मा. लोनिवि रानीखेत, रविंद्र कुमार एई प्रा.खं. लोनिवि गोपेश्वर से प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि टिहरी, भुवन चंद्र भंडारी एई निर्माण खंड लोनिवि रामनगर से निर्माण खंड लोनिवि बैजरो, अपर सहायक अभियंता निर्माण खंड लोनिवि बैजरो संतन सिंह रावत को मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी, सहायक अभियंता देशराज सिंह नि.खं. लोनिवि बैजरा को निर्माण खंड लोनिवि रामनगर, प्रभारी अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोनिवि लोहाघाट मोन चंद्र पलड़िया को निर्माण खंड लोनिवि खटीमा, ईई उमेश चंद्र बहुगुणा को लोनिवि खटीमा से निर्माण खंड लोनिवि लोहाघाट, निर्माण खंड पौड़ी के ईई प्रत्युश कुमारको अस्थाई खंड लोनिवि ऋषिकेश, ईई मूलचंद, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोनिवि अल्मोड़ा से निर्माण खंड लोनिवि बड़कोट, रचना थपलियाल ईई अन्वेषण सेल, विभागाध्यक्ष कार्यालय लोनिवि देहरादून से अग्रिम आदेश तक अन्वेषण सेल, विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून का अतिरिक्त दायित्व, ईई निर्माण खंड लोनिवि उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ सुरेश कुमार को प्रांतीय खंड लोनिवि हरिद्वार, सहायक अभियंत निर्माण खंड लोनिवि गैरसैंण नवनीत कुमार सिंह को राजमार्ग खंड लोनिवि देहरादून, ईई निर्माण खंड लोनिवि बड़कोट संजय प्रसाद सिंहा को निर्माण खंड लोनिवि पोखरी, ईई अस्थाई खंड लोनिवि बेरीनाग विनोद कुमार सिंहा को निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा, ईई निर्माण खंड लोनिवि पुरोला धीरेंद्र कुमार को प्रांतीय खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग, ईई निर्माण खंड लोनिवि पोखरी राजकुमार को अस्थाई खंड लोनिवि बेरीनाग, ईई मनोज कुमार दास प्रांतीय खंड लोनिवि रुद्रपुर को निर्माण खंड लोनिवि उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़, ईई आशुतोष कुमार निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा को प्रांतीय खंड लोनिवि कर्णप्रयाग, ईई सिविल खंड लोनिवि लक्सर प्रवीण बहुखंडी को क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोनिवि पौड़ी सम्बद्ध, ईई इंद्रजीत बोस प्रांतीय खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग से निर्माण खंड पुरोला, ईई राजमार्ग खंड लोनिवि डोईवाला को प्रांतीय खंड लोनिवि पिथौरागढ, ईई दीपक कुमार प्रांतीय खंड लोनिवि हरिद्वार को निर्माण खंड लोनिवि पौड़ी तबादला कर दिया गया है।


Exit mobile version