लोनिवि के खिलाफ फूटा अमितग्राम के लोगों का गुस्सा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  सड़क के गड्ढों में जलभराव से परेशान अमितग्राम के लोगों का गुस्सा बुधवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बरसात के दौरान जर्जर सड़क पर जलभराव के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। अमितग्राम में मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में इन दिनों बरसात के चलते यहां जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन यहां दुपहिया सवार, तिपहिया सवार और पैदल राहगीर भी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। बुधवार सुबह यहां एक ई-रिक्शा भी पलट गया। गनीमत रही कि इसमें चालक के अलावा कोई सवार नहीं था। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और लोनिवि के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर विनोद भारती ने स्थिति का जायजा लिया और जल्द इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में निवर्तमान पार्षद विपिन पंत, महावीर प्रसाद अंथवाल, राजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र रावत, विजय बड़थ्वाल, पूरन सिंह रावत, अजीत वशिष्ठ, मनोज सिंह, अनूप, ऋशिपाल, केएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version