लोनिवि के आश्वासन पर ठेकेदार का आंदोलन खत्म

पिथौरागढ़। लोनिवि के ठेकेदार ने विभाग के आश्वासन पर आंदोलन खत्म किया। भुगतान न होने से नाराज ठेकेदार ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी, जिसे लेकर लोनिवि कार्यालय में पुलिस तैनात रही। विभागीय अधिकारियों के साथ लंबी चली वार्ता के बाद आखिरकार ठेकेदार ने आंदोलन खत्म किया, जिसके बाद अधिकारियों व पुलिस ने राहत की सांस ली। लोनिवि के ठेकेदार भगवत भौरियाल ने दो वर्ष बाद भी दोलीगाड़-पौसा पोस्ताला सड़क में किए गए कार्य का भुगतान न होने से सोमवार को लोनिवि कार्यालय में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। वे अपनी पत्नी के साथ सुबह लोनिवि कार्यालय पहुंचे तो लोनिवि के अधिकारियों व पुलिस में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ठेकेदार की सुरक्षा में डटे रहे। इस बीच ठेकेदार व उनकी पत्नी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। लंबी चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने उन्हें जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त किया। ठेकेदार के आंदोलन समाप्त कर वहां से रवाना होने के बाद पुलिस व लोनिवि के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। ठेकेदार भौरियाल का आरोप था कि कुछ विभागीय अधिकारी उन्हें भुगतान को लेकर बेवजह परेशान कर रहे हैं। जानबूझकर उनका भुगतान रोका गया है। इस मौके पर लोनिवि के सहायक अभियंता संजीव भट्ट, अवर अभियंता सूरज आर्या व कई पुलिस जवान शामिल रहे।


Exit mobile version