शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों का अनशन जारी

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों का अनशन जारी है। बुधवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन कर कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर सरकारी तंत्र लापरवाही बरत रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जुम्मा में अभिभावक संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिशन धामी व नंदन धामी के नेतृत्व में लोग तीसरे दिन भी अनशन में डटे रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का हक होने की बात कहता है, लेकिन केवल विद्यालय में प्रवेश करने से ही यह हक बच्चों को नहीं मिल जाता। कहा कि बगैर शिक्षकों के विद्यालयों का कोई औचित्य नहीं है। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि पहले तो सरकार को स्वयं ही विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती करनी चाहिए। लेकिन अभिभावकों के विरोध-प्रदर्शन के बावजूद सरकारी तंत्र शिक्षकों की तैनाती को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती वह अनशन में डटे रहेंगे। इधर महेंद्र सिंह, मदन सिंह, कृष्ण सिंह, पुष्कर सिंह, केशर सिंह ने अनशन को अपना समर्थन दिया है।


Exit mobile version