पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग की संयुक्त टीम ने किया यात्रा मार्ग पर दुकानों का निरीक्षण
टीम ने मानकों की अनियमितता पाए जाने पर 13 व्यापारियों के किए चालान
चमोली(आरएनएस)। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद के गौचर से विष्णुप्रयाग तक दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने निर्धारित मानकों की अनियमितता पाए जाने पर 13 व्यापारियों का चालान किए। टीम ने व्यापारियों को भविष्य में मानकों की अनदेखी करने और दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग की संयुक्त टीम ने जनपद के गौचर से विष्णुप्रयाग तक व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को 13 दुकानों में तोल मशीनों के प्रमाण पत्र न मिलने, मानकों के अनुसार सामान पर अंकित किए जाने वाले निर्देश न पाए जाने जैसी अनदेखी मिली। जिस पर टीम ने व्यापारियों का चालान किए। टीम ने व्यापारियों को मानकों का अनुपालन करने के साथ ही दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्राकाल में समय समय पर चेकिंग अभियान जारी रहेगा।