पुरानी पेंशन बहाली को काली पट्टी कार्यक्रम तीसरे दिन रहा जारी
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में एनएमओपीएस उत्तराखंड के आह्वान पर काली पट्टी कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को कार्यक्रम में तीसरे दिन सभी कार्यालयों में काली पट्टी कार्यक्रम के तहत काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होगी तब तक कार्यक्रम चलता रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी काली पट्टी कार्यक्रम जारी रहा। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि एक देश में दो विधान किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करके पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए। कार्मिकों, अधिकारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन हर हाल में सरकार को बहाल करनी होगी। डॉ मनोज कुमार जोशी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर उतारू हो गई है इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यहाँ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, सचिव भूपाल सिंह चिलवाल, जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, मंजू शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला कीर्ती चटर्जी, शांति जुयाल, नमिता वर्मा सहित कार्मिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।