पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सांसद आवास की घंटी बजाएंगे कर्मचारी
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में 13 अगस्त को सांसद आवास पर घंटी बजाओ अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि आज सरकारें कर्मचारियों तथा शिक्षकों की ताकत को पहचान रही हैं जिस कारण 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं। इस मौके पर तय किया गया कि आगामी 13 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद आवास पर घंटी बजाओ अभियान चलाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार जोशी ने की। बैठक में जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, धीरेंद्र कुमार पाठक, तारा सिंह बिष्ट, मोहन जोशी, नितेश कांडपाल, नन्दा बल्लभ मैनाली, संजय जोशी, कैलाश चन्द्र, गोपाल रावत, जीवन मेहरा, मदन ध्यानी, मीनाक्षी जोशी, रमेश मेहरा, मनोज पाठक, डी के जोशी और राजू लटवाल आदि ने विचार रखे।