पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो संसद का घेराव करेंगे
देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने शनिवार को डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मोर्चा ने केंद्र सरकार से जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। चेतावनी दी यदि जल्द उनकी एक सूत्रीय मांग नहीं मानी जाती है तो दिल्ली में संसद घेराव की तैयारी की जाएगी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत है। मोर्चे के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार सांसद और विधायकों को पेंशन दे रही है और कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी है। जो कि भारतीय संविधान के समानता के अधिकार का उल्लंघन है। सह संयोजक जसपाल सिंह गुसाईं ने कहा कि मोर्चा पिछले दस सालों से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत है। कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए गए, बावजूद कर्मचारियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष बबीता रानी, राजेश प्रसाद, संदीप जोशी, आशाराम पुरी, संतन सिंह रावत, अभिषेक नवानी, त्रिलोक प्रसाद, अमित ममगाईं, सुमित कुमार, हुकम सिंह, मातवर लाल, रामचरण, आरती, रजनी, विनीता नौटियाल आदि मौजूद रहे।