पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग की

देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंप पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग की। शासन स्तर से दिए गए आश्वासनों को जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया। सचिवालय में मुख्य सचिव से मुलाकात में संगठन संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी कर्मचारियों को एमएसीपी के तहत 10, 16 और 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान मंजूर किया जाए। पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू किया जाए। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाए। सभी बड़े अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाए। महामंत्री अशोक राज उनियाल ने कहा कि महंगाई भत्ते की दर 50 प्रतिशत बढ़ने पर मकान किराए भत्तों में भी संशोधन किया जाए। केंद्र सरकार की निर्धारित श्रेणी 30, 20 और 10 प्रतिशत को लागू किया जाए। जिला और मंडल संवर्ग के कर्मचारियों को एकबार जिला और मंडल संवर्ग परिवर्तन को स्थानान्तरण में छूट प्रदान की जाए। इस अवसर पर सोहन सिंह रावत, दीप चंद्र बुडाकोटी, मुकेश चंद्र ध्यानी मौजूद रहे।