पुण्यतिथि पर शहीद प्रदीप रावत को किया याद

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहीद प्रदीप रावत की 6वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को क्षेत्रवासियों ने उन्हें याद किया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।पुरानी चुंगी निकट परशुराम चौक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद प्रदीप रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। दस अक्तूबर 1990 को सैनिक कुंवर सिंह रावत के परिवार में प्रदीप का जन्म हुआ था। तीन बहनों के एकलौते भाई प्रदीप ने प्रारंभिक शिक्षा भगवती देवी पूर्णानंद महाराष्ट्र निवास सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। 19 मार्च 2010 को वह सेना में भर्ती हुए। दस अक्तूबर 2013 को स्पेशल फ्रन्टियर फोर्स में उनका चयन किया। दो अप्रैल 2017 में उनकी तैनाती उड़ी सेक्टर में हुई। बारह अगस्त 2018 को वह सीमा पर शहीद हो गए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, चाहे कोई भी चुनौती क्यों न हो, देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर शहीद की माता उषा देवी, पिता कुंवर सिंह रावत, पत्नी नीलम, बेटी प्रतिष्ठा, बेटा प्रतीक, चाचा भगवान सिंह, वीर सिंह, अनिता, विनीता, सुषमा, सुमित पंवार, संजय शास्त्री, मेजर गोविंद सिंह रावत, शिव कुमार गौतम, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, सोबन सिंह कैंतुरा, रंजन अंथवाल आदि मौजूद रहे।