पुलभट्टा में 608 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलभट्टा पुलिस ने 608 ग्राम स्मैक के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के फतेहगंज पश्चिम बरेली से स्मैक लाकर किच्छा में सप्लाई देने आया था। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत करीब 60 लाख अस्सी हजार रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। शुक्रवार रात पुलभट्टा पुलिस ग्राम पंतपुरा-अंजनिया मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान ग्राम नौडांडी की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस के रोकने पर बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 608 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन व 1150 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान निवासी मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली बताया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली से स्मैक लेकर आया है। उसे यह स्मैक सिरौलीकलां किच्छा में शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस आरोपी के बयानों के आधार पर सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी की बाइक सीज कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट, एसआई पवन जोशी, एसआई पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, फिरोज खान, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह बिष्ट, चारू पंत रहे।