पुल निर्माण के दौरान गिरा मजदूर, मौत

पौड़ी। तहसील सतपुली के अन्तर्गत ग्राम कठवाडा में पट्टी बदलपुर से पट्टी कोलागढ़ को जोड़ने वाला पुल पर काम करते हुए मजदूर के गिरने से मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक वेदप्रकाश पटवाल ने बताया कि बुधवार करीब चार बजे ग्राम कठवाडा में बन रहे पुल पर काम करते हुए 19 वर्षीय शहजाद आलम निवासी किशनगंज बिहार पुल ने नीचे नयार नदी में गिर गया। जिससे मजदूर बूरी तरह घायल हो गया। जिसे संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया, जहां चिकित्साअधिकारी डॉ सार्थक सिंघल ने कि युवक को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई कर गुरुवार को शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!