पुल जटवाड़ा बिजली घर में हुआ ब्लास्ट, चार घंटे बिजली रही गुल

हरिद्वार(आरएनएस)। उपनगरी ज्वालापुर के पुल जटावाड़ बिजली घर पर रविवार सुबह ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। इस कारण क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप होने से परेशानी उठानी पड़ी। बिजली सप्लाई बाधित होने से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। लोगों के घरेलू काम भी प्रभावित हो गए। रविवार को सुबह करीब 9:30 बजे ऊर्जा निगम के उपकेंद्र ज्वालापुर के विद्युत उपसंस्थान पुल जटवाड़ा में शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा ब्लास्ट हो गया। इस कारण उपसंस्थान पर स्थापित ट्रांसफार्मर का बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लास्ट होने के बाद ज्वालापुर की प्रथम सब डिविजन में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को बॉक्स बदलने में चार घंटों का समय लग गया। मरम्मत काम पूरा होने के बाद प्रथम सब डिविजन में दोपहर 01:30 बजे बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई। हल्की बिजली सप्लाई चालू होने के बाद देर शाम तक ऊर्जा निगम में करीब पांच दफा बिजली की सप्लाई 15 मिनट से आधे घंटे तक बंद की। इस कारण सुबह से शाम तक लोग बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान रहे। रेलवे रोड, लोधामंडी, मेहतान, पीठ बाजार, श्यामनगर, कोतवाली रोड, कस्साबान, हज्जावन, चौहनान, पुल जटवाड़ा, बाल्मिकी बस्ती, पांवधोइ, डाट मोहल्ला, पुरानी अनाज मंडी आदि क्षेत्र में बड़ी आबादी बिजली बाधित होने से परेशान रही।


Exit mobile version