पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अल्मोड़ा की नई कार्यकारिणी गठित
अल्मोड़ा। पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, अल्मोड़ा की नई कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें हरीश सिंह बनौला अध्यक्ष, दिनेश सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष बने। अन्य पदाधिकारियों में सचिव सौरभ पांडे, उपसचिव गोपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कमल कुमार बिष्ट, संयोजक गिरीश चंद शर्मा बनाए गए। नई कार्यकारिणी के चयन के समय प्रदीप गुरुरानी, भावना मल्होत्रा, राबिया जिन्हा, प्रभाकर कनवाल, आनंद सिंह गौनी, एच.एस. मेहरा, हर्षवर्धन चौधरी,गिरधारी सिंह भाकुनी, रमेश बोरा उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष हरीश सिंह बनौला ने बताया की सोसाइटी पब्लिक स्कूलों की समस्याओं तथा अधिकारों को ध्यान रखते हुए आज की रणनीति बनाएंगे तथा शिक्षा के स्तर को और ऊपर लाने का प्रयास करते रहेंगे। पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुरुरानी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी चयनित सदस्यगणों को बधाई देते हुए कार्यभार सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में पब्लिक स्कूल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी अल्मोड़ा स्कूलों की ज्वलंत समस्याओं और अभिभावकों, छात्र-छात्राओं की समस्या और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शासन प्रशासन, सरकार व शिक्षा विभाग अल्मोड़ा से मधुर संपर्क और संबंध स्थापित कर समस्याओं के निदान हेतु प्रयासरत रहेगी एवम सकारात्मक दिशा में अपनी बात को रखते हुए समाज हित और देश हित में स्कूलों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसी के तहत मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना बालक बालिकाओं के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित करने का शिक्षा विभाग द्वारा निवेश मिला है जिसमें अल्मोड़ा जिला में हर ब्लॉक से चयन कर बालक बालिकाओं का जिला स्तर पर यह कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से संपन्न होना है, जिसमें पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अल्मोड़ा सभी से पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षकों से छात्र छात्राओं से अनुरोध करती है कि वह अपने छात्र छात्राओं को इस चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कराएं और ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को इस सुविधा का लाभ मिल सके।