03/05/2024
पुलिस ने शारीरिक शोषण का आरोपी पकड़ा

पिथौरागढ़(आरएनएस)। धारचूला में एक किशोरी का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिक बेटी लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि बलुवाकोट निवासी मनोज रावत, किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और उसका शारीरिक शोषण किया। शुक्रवार को विवेचक मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को सिल्थाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।