पीटीसी और दैनिक मानदेय कार्मिकों ने अपने विभाग के खिलाफ मोर्चा

उत्तरकाशी(आरएनएस)। पुरोला ब्लॉक के जल संस्थान कार्यालय में कार्यरत पीटीसी और दैनिक मानदेय कार्मिकों ने अपने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्मिकों ने विभाग में पीआरडी, उपनल और अन्य आउट सोर्स से हो रही नियुक्ति का विरोध जताया। मौके पर ईई जल संस्थान और एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर वरिष्ठता के आधार पर विभागीय रिक्त पदों पर सेवारत कार्मिकों को ही समायोजित करने की मांग की है। शनिवार को मानदेय व पीटीसी कार्मिकों ने एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर सभी दैनिक संविदा कर्मचारियों ने विभाग पर आरोप लागया कि विभाग की ओर से वरिष्ठता को दरकिनार कर पीआरडी के माध्यम से सेवायोजित किया जा रहा है। जिसके कारण विभाग में पीटीसी व दैनिक मानदेय पर 30 से 35 वर्षों तक सेवारत कार्मिकों की अनदेखी हो रही है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है, तो पुरोला सहित मोरी व नौगांव में समस्त पीटीसी एवं दैनिक मानदेय कर्मी शाखा कार्यलय में धरना-प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में जगवीर सिंह रावत, बृजमोहन पंवार, मायाराम गैरोला, रोशन लाल, रणवीर सिंह थे।

error: Share this page as it is...!!!!