प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग उठाई

देहरादून। प्रदेश के करीब छह हजार एनएचएम कर्मचारियों को सात माह बाद भी 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। जिससे उनमें आक्रोश है। विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत एवं अफसरों से प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रमिंदर सिंह कालरा, वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद पैन्यूली और मनीष तोमर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने और सीएचसओ का वेतन कई माह से नहीं मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। कई जिलों में पीएफ नहीं जमाए जाने पर रोष व्यक्त किया। परिवार सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी उपलब्ध कराने की मांग दोहराई। मंत्री ने उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।